IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में इसी महीने से तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा. भारतीय टीम सीधे UAE से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.


ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे. हालांकि, इस दौरे पर सबसे अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी क्वारंटीन के समय में भी अभ्यास कर सकेंगे. जबकि आईपीएल 2020 के दौरान ऐसा नहीं था.


भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे टी20 और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा वनडे और टी20 सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, टेस्ट सीरीज़ के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. वहीं कप्तान विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज़ खेलने के बाद पहला टेस्ट खेलेंग और फिर वापस भारत लौट आएंगे.


दरअसल, कोहली पिता बनने वाले हैं और वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने बीसीसीआई से पैटरनिटी लीव मांगी थी. बोर्ड ने भी उनकी समस्या को देखते हुए उनकी छु्ट्टी मंजूर कर ली. हालांकि, कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा चोटिल होने के बाद से नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुज़र रहे हैं. उनके जल्द ही फिट होने की उम्मीद है. ऐसे में फिट होने के बाद वह भी टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे.


भारतीय टीम के वरिष्ठ विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी आईपीएल 2020 के आखिरी लीग स्टेज में हैमस्ट्रिंग के कारण नहीं खेल सके थे. इसके बाद दूसरे क्वालीफायर मैच में भी उन्हें चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था. ऐसे में उनकी उपलब्धता पर बाद में फैसला लिया जाएगा.


भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल


वनडे सीरीज़-


पहला वनडे- 27 नवंबर (सिडनी)


दूसरा वनडे- 29 नवंबर (सिडनी)


तीसरा वनडे- 02 दिसंबर (कैनबरा)


टी20 सीरीज़-


पहला टी20- 04 दिसंबर (कैनबरा)


दूसरा टी20- 06 दिसंबर (सिडनी)


तीसरा टी20- 08 दिसंबर- (सिडनी)


टेस्ट सीरीज़-


पहला टेस्ट- 17 से 21 दिसंबर (एडिलेड)


दूसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न)


तीसरा टेस्ट- 07 से 11 जनवरी (सिडनी)


चौथा टेस्ट- 15 से 19 जनवरी (गाबा)