India vs Australia Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. इंदौर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा. टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन और दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन मैच जीत लिया. यह दूसरी बार है जब रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद भारत को टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.


टीम इंडिया अश्विन और जडेजा की मौजूदगी में अभी तक सिर्फ दो बार ही घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच हारी है. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में पुणे में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसे अब इंदौर में हार का सामना करना पड़ा. अश्विन और जडेजा के प्लेइंग इलेवन में रहते हुए टीम इंडिया अपने मैदान पर इन दो मैचों के अलावा अभी तक टेस्ट मैच नहीं हारी.


इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 197 रन बनाए. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 60 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन महज 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया.


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मैच नागपुर में खेला गया था. इसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया. यह मैच भारत ने 6 विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 9 विकेट से मैच जीत लिया. अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : Indore Test: इंदौर में उल्टा पड़ गया स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाने का फॉर्मूला, जानें कैसे अपने ही जाल में फंस गई टीम इंडिया