IND vs AUS: चौथे मैच में खेल रहे भारतीय गेंदबाजों के पास है केवल 4 टेस्ट मैच का एक्सपीरिएंस, पढ़ें दिलचस्प फैक्ट
अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोट के चलते भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं. चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुक़ाबला खेला जा रहा है. अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोट के चलते भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं. पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया की खास बात ये है कि इन गेंदबाजों के पास कुल मिलाकर केवल 4 टेस्ट मैच का अनुभव है.
सुंदर और नटराजन कर रहे हैं डेब्यू
चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं. तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है. दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम के चौथे टेस्ट में खेल रहे सभी गेंदबाजों के नाम कुल मिलाकर 11 टेस्ट विकेट हैं. इनमें से दो विकेट तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम हैं. इस दौरे पर नेट गेंदबाज के रूप में पहुंचे टी नटराजन को वनडे, टी20 के बाद टेस्ट में डेब्यू का मौका भी मिल गया है. टी नटराजन इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 300वें और सुंदर 301वें खिलाड़ी बन चुके हैं. इसके साथ ही किसी एक दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन इंडिया के पहले खिलाड़ी हैं.
सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए कई खिलाड़ी
सिडनी टेस्ट के दौरान भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. इमनें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरफनमौला रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी शामिल हैं. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बुमराह की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और जडेजा अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गये थे.
यह भी पढ़ें
UK Corona Update: पिछले 24 घंटे में 48 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने
दिल्ली सरकार ने बढ़ाई सख्ती, 31 जनवरी तक UK से दिल्ली आने वालों को 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन