IND vs AUS: विराट कोहली की गैरहाजिरी में भारतीय टीम नई शुरुआत के साथ खेलने उतरेगी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम सबसे कम स्कोर पर आउट होने के बाद खेलने उतरेगी. मैच जीतने की प्रेरणा लेने के लिए उन्हें 2018 में झांकना होगा जब उन्होंने मेजबान टीम को हराकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी.
![IND vs AUS: विराट कोहली की गैरहाजिरी में भारतीय टीम नई शुरुआत के साथ खेलने उतरेगी IND vs AUS: Indian team will play with new start in absence of Virat Kohli IND vs AUS: विराट कोहली की गैरहाजिरी में भारतीय टीम नई शुरुआत के साथ खेलने उतरेगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/25141946/indian-team.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया की टीम घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत कम हारी है. उसने एडिलेड में पिंक बॉल के साथ खेले गए टेस्ट मैच में भारत को हराकर 2-1 बढ़त हासिल कर ली है. एडिलेड में मात खाने वाली भारतीय टीम विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बिना खेलने जा रही है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंक बॉल से खेले गए आठों टेस्ट मैच जीती है. यह एक वास्तविकता है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम सबसे कम स्कोर पर आउट होने के बाद खेलने उतरेगी. मैच जीतने की प्रेरणा लेने के लिए उन्हें 2018 में झांकना होगा जब उन्होंने मेजबान टीम को हराकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी.
हालांकि यह आसान काम नहीं है. यदि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पिछले टेस्ट के समान ही विकेट गिरते हैं तो भारत को मैच में बने रहने के लिए 275 प्लस तक स्कोर का लक्ष्य रखना होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर एडिलेड के बाद हासिल मनोवैज्ञानिक बढ़त को बनाए रखने की कोशिश करेंगे.
पुजारा और रहाणे पर रहेगा दबाव रहाणे के लिए पहला काम कोहली के जाने से टीम में आए खालीपन को भरना होगा. मोहम्मद शमी भी चोट के चलते बाहर हैं. केएल राहुल के कोहली की जगह आने की उम्मीद है जबकि मोहम्मद सिराज शमी की जगह ले सकते हैं.प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ के स्थान पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा हैं जो शमी या हनुमा विहारी की जगह आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय बॉलिंग अटैक के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर दबाव रहेगा. रहाणे और पुजारा के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे का अनुभव है और वे पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
स्मिथ को रोकने के लिए विशेष रणनीति ऑस्ट्रेलियाई टीम में एडिलेड में जीत के बाद स्प्रिट हाई है. टिम पेन की टीम को दबाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मोटिवेट किया जाएगा. स्टीव स्मिथ भारत के गेंदबाजी आक्रमण के लिए सबसे बड़ा खतरा है. जो खिलाड़ी 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान भारत की टीम का हिस्सा थे, वे स्मिथ की 192 की पारी को नहीं भूले होंगे. जो कि उनके भारत के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में बनाए गए सात टेस्ट शतक में से एक है. स्मिथ का भारत के खिलाफ औसत 79.5 है लेकिन एमसीजी में उनका औसत 113.50 है.
भारत, स्मिथ के खिलाफ अच्छी योजना बनाता दिखाई दे रहा है. आर अश्विन ने उनको पहली पारी में सस्ते में आउट करके भारत को बढ़त दिलाई लेकिन यह देखा जाना बाकी है कि क्या यह एक बार की बात थी या फिर यहां भी कामयाब मिलती है या नहीं. साथ ही स्मिथ के हालिया टेस्ट प्रर्दशन ज्यादा बेहतर नहीं है. उन्होंने सितंबर, 2019 के बाद से शतक नहीं लगया है और इस अवधि में उनका औसत 40.09 है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली की गैरहाजिरी का फायदा उठाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बनाया ये खास प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)