नई दिल्ली: चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से बाहर हुए इशांत शर्मा भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे तक फिट हो जाएंगे. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा. दोनों टीमें तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना करेंगी. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.


वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को लिखे पत्र में बताया है कि ईशांत 18 नवंबर से गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे. आईपीएल में चोटिल होने के बाद ईशांत ईलाज के लिए एनसीए गए थे.


रिपोर्ट के मुताबिक, "एनसीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ईशांत को पूरी तरह से फिट घोषित किया जाए इससे पहले जरूरी है कि वह एक अभ्यास मैच खेलें." यह ईशांत की 2020 में दूसरी चोट है. इस साल फरवरी में वह अपना टखना चोटिल कर बैठे थे.



आईपीएल 2020 में दिल्ली के लिये खेला एक मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में टीम के स्टार गेंदबाज इशांत शर्मा चोट की वजह से बाहर हो गये थे. इशांत ने आईपीएल 2020 में दिल्ली के लिए केवल एक ही मैच खेला था. अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में उन्होंने 26 रन दिए लेकिन थे उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.


बता दें कि 32 वर्षीय इशांत ने टीम इंडिया की ओर से 97 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनके फिट होने की खबर टीम इंडिया के लिये राहत की बात है.


ये भी पढ़ें:


ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी