टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज नाम किए करीब हफ्ता भर हो चुका है. लेकिन इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत की कहानियां एक हफ्ते के बाद भी सुनने को मिल रही हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बताया है कि वह अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे.


जडेजा ने कहा कि वह सिडनी टेस्ट में 10-15 ओवर बल्लेबाजी करने के लिये मानसिक रूप से तैयार थे और उन्होंने इसके लिये दर्दनिवारक इंजेक्शन भी ले लिया था. जडेजा को हालांकि सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि विहारी और अश्विन ने मैच ड्रॉ करवा दिया.


जडेजा को सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अंगूठे में चोट लग गयी थी जिसके बाद वह छह हफ्ते के लिये क्रिकेट से बाहर हो गये. इससे वह पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे.


जडेजा ने बनाई थी पूरी रणनीति


जडेजा ने कहा, ''मैं तैयार था, पैड पहन लिये थे. इंजेक्शन भी ले लिया था. मैं सोच रहा था कि मैं कम से कम 10 से 15 ओवर तक बल्लेबाजी करूंगा और मानसिक रूप से योजना बना रहा था कि पारी कैसे खेलूंगा, कौन से शॉट खेलूंगा क्योंकि फ्रेक्चर से दर्द के कारण मेरे लिये सभी तरह के शॉट खेलना संभव नहीं था.''


जडेजा ने फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए अपनी रणनीति को भी बयां किया. जडेजा ने कहा, ''मैं भी हिसाब लगा रहा था कि तेज गेंदबाजों की गेंदों का सामना कैसे करूंगा, वे मुझे गेंद कहां पिच करेंगे. मैं अपनी भूमिका की योजना बना रहा था कि मैं जब 10-15 ओवर बल्लेबाजी करूंगा तो ऐसा करूंगा.''


केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए शेयर किए बैटिंग टिप्स, बताया द्रविड़ ने कैसे की थी मदद