IND vs AUS: जानिए क्यों चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले नहीं किया प्लेइंग इलेवन का एलान
इससे पहले टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था. लेकिन इस बार कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से कल ही टीम का एलान किया जाएगा.
![IND vs AUS: जानिए क्यों चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले नहीं किया प्लेइंग इलेवन का एलान IND vs AUS: Know why Team India did not announce playing eleven for fourth Test a day before IND vs AUS: जानिए क्यों चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले नहीं किया प्लेइंग इलेवन का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29183808/team-india-cel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia 4th test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है. इससे पहले टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था, लेकिन इस समय भारत चोटों से जूझ रही है और इसलिए टीम का एलान शुक्रवार को ही होगा. दरअसल, टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की चोटों पर नजर रखे हुए है. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने इसकी जानकारी दी.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एबडोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं. उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. अगर वह नहीं खेलते हैं तो मेहमान टीम शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है. इसके अलावा केएल राहुल कलाई की चोट के कारण घर लौट गए हैं. हनुमा विहारी को भी तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और वह भी चौथे टेस्ट से बाहर हैं. टीम को उनका विकल्प भी निकालना होगा. हालांकि, मयंक अग्रवाल ने नेट्स पर अभ्यास किया.
रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर भी चिंता है. तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन उनकी पीठ में दर्द था. वहीं रविंद्र जडेजा भी अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसे लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. विल पुकोवस्की के स्थान पर मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है. बाकी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. चार मैचों की ये सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें-
अश्विन पर मुरलीधरन का बड़ा बयान- टेस्ट क्रिकेट में मेरा सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)