IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेते हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. अब बुधवार को दोनों टीमों के बीच कैनबरा में मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी. वहीं, वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी की नजर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी. शमी इतिहास रचने से केवल 2 विकेट दूर हैं.
शमी पिछले काफी वक्त से शानदार गेंदबाजी करते आ रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज को 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 2 विकेट की दरकार है. अगर वह तीसरे वनडे में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह अजित अगरकर के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. शमी 79 वनडे मुकाबलों में अब तक 148 विकेट चटका चुके हैं. अगर वह तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट हासिल कर लेंगे तो वह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 97 मैचों में 150 विकेट झटके थे. शमी के पास तीसरे वनडे में इतिहास रचने का मौका है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 77 मैचों में और पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 79 मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम की.
शमी के अलावा, भारतीय कप्तान कोहली भी वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच सकते हैं. कोहली मास्टर ब्लास्टर से आगे निकलने के लिए केवल 23 रन दूर हैं. विराट 23 रन बनाते ही वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सबसे तेज 12,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.