IND Vs AUS: चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए पुकोवस्की, आखिरी टेस्ट में खेलना तय नहीं
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. सिडनी टेस्ट के बाद चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट और लंबी हो गई है.
IND Vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर विल पुकोवस्की सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पुकोवस्की का स्कैन करवाया है और उनका आखिरी टेस्ट में खेलना तय नहीं है.
पुकोवस्की के दाहिने कंधे में चोट लगी जब भारतीय पारी के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोका. इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए. आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी मदद को आये और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए. आस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस ने कहा, ''अभी पुकोवस्की की फिटनेस के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.''
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हो गए. पिछले महीने अभ्यास मैच के दौरान वह कनकशन का शिकार हो गए थे. इसी वजह से पुकोवस्की पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए.
टीम इंडिया भी परेशान में
पुकोवस्की के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी काफी बढ़ सकती है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के पहले दो मैचों में डेविड वार्नर के बिना मैदान पर उतरी थी. आखिरी टेस्ट में पुकोवस्की नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को नई ओपनिंग जोड़ी के साथ ब्रिस्बेन टेस्ट में खेलना होगा.
टीम इंडिया भी अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. मयंक अग्रवाल और आर अश्विन का भी आखिरी टेस्ट में खेलना तय नहीं है. टीम इंडिया के लिए ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग 11 का चयन कर पाना ही मुश्किल का सबब बन गया है.
IND Vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह