IND vs ENG: क्या तीसरे टेस्ट में होगी ‘सर’ रवींद्र जडेजा की वापसी? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट
IND vs ENG, Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हैं. अब उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है.
IND vs ENG, Ravindra Jadeja Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के बीच भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे रवींद्र जडेजा फिलहाल रिकवरी के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चली रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा
टाइम्स ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. आमतौर पर हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने में किसी भी खिलाड़ी को तीन से आठ हफ्तों का वक्त लगता है. ऐसे में इसे देखते हुए जडेजा का टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.
अगर रवींद्र जडेजा इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. दरअसल यह स्टार आलराउंडर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम अपने इस चहेते खिलाड़ी को काफी मिस करेगी.
पहले टेस्ट में किया था कमाल का प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया था. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में जडेजा ने कुल पांच विकेट अपने नाम किया था. वहीं इस मैच की पहली पारी में उन्होंने भारत की ओर से बहुमूल्य 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि वह भारत को जीत नहीं दिला पाए थे और इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रनों से मात दी थी. इस टेस्ट के बाद ही जडेजा इंजरी का शिकार हो गए थे और उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मुकेश कुमार की बॉलिंग को लेकर सपोर्ट में आए बुमराह, पढ़ें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच को लेकर क्या कहा