Ind vs Aus: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हो गये थे. जडेजा चौथे और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. सिडनी में भारत की पहली पारी के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद जडेजा के अंगूठे पर लग गई थी. जडेजा अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं.
तीसरे टेस्ट में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी. जडेजा ने तीसरे टेस्ट में अपनी शानदार फिल्डिंग से स्टीव स्मिथ को रन आउट किया था. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में 4 विकेट भी चटकाए थे. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जडेजा के अंगूठे की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर फैन्स को खुद इस बात की जानकारी दी.
जडेजा ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, "थोड़ी देर के लिए एक्शन (क्रिकेट) से बाहर, सर्जरी पूरी हो गई है. जल्द ही धमाकेदार वापसी करुंगा." जडेजा की इस फोटो पर लोग कमेंट कर उऩके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया.
BCCI ने रवींद्र जडेजा की चोट पर एक बयान जारी किया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस मामले को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया औऱ बताया कि वह चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो भी ब्रिस्बेन में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच जीतेगा वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतेगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम का ब्रिस्बेन में शानदार जीत रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में मुकाबला कड़ा औऱ कांटे की टक्कर का होने की पूरी उम्मीद है.