ग्लैन मैक्सवेल को मिली बड़ी राहत, इसलिए बैन नहीं हो सकती स्विच हिट
ग्लैन मैक्सवेल भारत के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में स्विच हिट का इस्तेमाल करने की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल भारत के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. मैक्सवेल को हालांकि स्विच हिट की वजह से आलोचना का शिकार भी होना पड़ा है. लेकिन स्विच हिट के मामले में मैक्सवेल को एक बड़ी राहत मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्विच हिट पर बैन लगने की कोई आशंका नहीं है.
पूर्व आस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टोफेल का मानना है कि एक बार जब स्विच हिट पर बैन लगा दिया जाएगा तो फिर अंपायरों के लिए इस पर अंपायरिंग करना असंभव हो जाएगा. टोफेल ने कहा, "अंपायरों को कई फैसले लेने होते हैं. फ्रंट फुट, बैक फुट, सुरक्षित क्षेत्र और गेंद कहां पड़ी है. एक अंपायर के लिए ग्रिप या स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं है."
टोफेल का मानना है कि स्विच हिट पर बैन लगाने से अंपायर्स की परेशानी बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, "हम इस पर कानून नहीं बना सकते, इसे लागू नहीं कर सकते. क्रिकेट का खेल विज्ञान नहीं, कला है. हम परफेक्ट नहीं हैं. जब हम कहते हैं कि इस तरह के शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए तो अंपायर उस पर नजर कैसे रखेंगे."
बैन लगाने की हो रही है मांग
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा था कि आईसीसी को स्विच हिट शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, क्योंकि यह गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के लिए अनुचति है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न भी इस शॉट पर बैन लगाने की मांग कर चुके हैं.
मैक्सवेल हालांकि कई मौकों पर स्विच हिट का बचाव कर चुके हैं. मैक्सवेल का कहना है कि स्विच हिट आईसीसी के नियमों के तहत ही लगाई जा रही है. इसके साथ ही मैक्सवेल ने साफ किया कि गेंदबाजों को स्विप हिट से निपटने का तरीका खुद तय करना चाहिए.
SA Vs ENG: दक्षिण अफ्रीका की टीम को मिली राहत, सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई