IND Vs AUS: पूर्व कप्तान ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की जीत का दावा किया, टीम इंडिया के सामने है यह मुश्किल
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया अपने स्टार खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. जिन खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में भारत के लिए अहम प्रदर्शन किया है वो आखिरी मैच नहीं खेल रहे हैं.
IND Vs AUS: बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैच खेले जाने के बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर हैं. एडीलेड की हार और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया से ऐसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. रिकी पोंटिंग समेत तमाम दिग्गज दावा कर रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया इंडिया को 4-0 से हराएगा. एक बार फिर से रिकी पोंटिंग ने ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की हार का दावा किया है.
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा होगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को इंडिया की तरह अपने खिलाड़ियों की चोट की समस्या से नहीं जूझना पड़ रहा है. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आस्ट्रेलिया 1988 के बाद से एक से भी मैच नहीं हारी है.
ब्रिस्बेन में सीरीज का निर्णायक मैच खेला जाएगा, जहां आस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड है. ब्रिस्बेन में भारत की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई हैं क्योंकि आलराउंडर रवींद्र जडेजा अंगूठे की चोट से और बल्लेबाज हनुमार विहारी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे.
गाबा में शानदार है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
पोंटिंग ने कहा, "ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा. पहली बार तो यह है कि गाबा में आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. और अगर विल फिट हो जाते हैं तो मेजबान टीम को अंतिम एकादश में भी बदलाव नहीं करना पड़ेगा."
पोंटिंग का मानना है कि चोटिल खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ेगी. उन्होंने कहा, "भारत फिर से अपने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से जूझ रहा है और अगर ये खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को लाना होगा."
रिकी पोंटिंग के दावों को टीम इंडिया इस सीरीज में दो बार गलत साबित कर चुकी है. रिकी पोंटिग ने सिडनी टेस्ट के दौरान कहा था कि टीम इंडिया दूसरी पारी में 200 रन भी नहीं बना पाएगी. लेकिन इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की.
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सिडनी का 'हीरो' हुआ बाहर