IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने बताया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से कहां हुई चूक, सुंदर-शार्दुल की तारीफ में कही ये बड़ी बात
रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में आक्रमकता की कमी थी और तेज गेंदबाजों को भारतीय निचले क्रम के खिलाफ अधिक शॉटपिच गेंदों का इस्तेमाल करना चाहिये था.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की अनुशासित और शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की, जिससे भारतीय टीम सीरीज़ के चौथे और निर्णायक टेस्ट मुकाबले में बनी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के पहली पारी के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 186 रन था, लेकिन इसके बाद डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) ने सातवें विकेट के लिये 123 रन की अहम साझेदारी से भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रहा.
पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह का जज्बा और धैर्य दिखाया वह शानदार था. उन्होंने जोखिम नहीं उठाया. वह साझेदारी शानदार थी, बिलकुल वैसी जिसकी उस समय भारतीय टीम को जरूरत थी. वे कुछ टेस्ट के अनुभव के साथ ऐसा करने में सफल रहे.’’
पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में आक्रमकता की कमी थी और तेज गेंदबाजों को भारतीय निचले क्रम के खिलाफ अधिक शॉटपिच गेंदों का इस्तेमाल करना चाहिये था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वे ज्यादा आक्रामक थे, उन्होंने ज्यादा शॉट गेंदें नहीं फेंकी. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को जमने का मौका दिया. उन्होंने बल्लेबाजों को वैसी ही गेंदबाजी की जैसी वह चाहते थे.’’
ऐसा रहा ब्रिस्बेन टेस्ट का तीसरा दिन
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 369 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए. इस तरह पहली पारी में 33 रनों की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही दूसरी पारी में उसकी कुल बढ़त 54 रनों की हो गई है. डेविड वॉर्नर 20 और मार्कस हैरिस 01 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
शार्दुल ठाकुर और वाशिंग्टन सुंदर ने कराई भारत की वापसी
इंडिया ने दूसरे दिन 62 रन पर दो विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया था. पुजारा और रहाणे की जोड़ी ने इंडिया के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. लेकिन पुजारा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रहाणे भी 37 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मयंक अग्रवाल ने 38 रन बनाए, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. उनके पंत भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय भारत ने 186 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए थे.
इसके बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी मैदान पर जम गई. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप हुई. सुंदर ने 144 गेंदो में 62 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. वहीं शार्दुल ने 115 गेंदो में 67 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों का ये पहले अर्धशतक हैं.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर, तीसरे दिन टीम इंडिया ने की शानदार वापसी