Ind VS AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
रोहित सीरीज के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
![Ind VS AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड Ind vs Aus: Rohit Sharma creating world record against Australia need one six Australia vs India 3rd Test Ind VS AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/06035052/Rohit-Sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ind vs Aus: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा को सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. पिछले महीने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से फिटनेस क्लीयरेंस दिए जाने के बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और टीम इंडिया के साथ जुड़ गये हैं.
रोहित सीरीज के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. ऐसे में अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरा टेस्ट खेलते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं.
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 423 छक्के लगाए हैं. इनमें से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 छक्के लगाए हैं. अगर वह सिडनी में आगामी टेस्ट में एक और छक्का लगाते हैं तो रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित के नाम पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इंग्लैंड के इयोन मोर्गन 63 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
पहले टेस्ट में 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद, भारतीय टीम ने रहाणे की अगुवाई में दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और 8 विकेट से जीत दर्ज की. तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा. रोहित शर्मा के आऩे से टीम इंडिया को काफी मजबूती मिलेगी और ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी हो सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)