ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं. चोट की वजह से रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने की आशंका है. लेकिन बीसीसीआई अब भी इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहा है.


रोहित और ईशांत फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आईपीएल के दौरान लगी चोटों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को ठीक होने में अभी तीन से चार हफ्ते का वक्त लग सकता है.


ठीक होने के बाद ही इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिलेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सख्त नियमों की वजह से रोहित और ईशांत को 14 दिन तक क्वारंटीन भी रहना होगा. क्वारंटीन पीरियड के दौरान ईशांत और रोहित को प्रैक्टिस करने की छूट भी नहीं मिलेगी.


आखिरी उम्मीद अभी कायम


क्वारंटीन नियमों की वजह से ही दोनों खिलाड़ियों के पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलियाई सरकार से इन दोनों खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन नियम में नरमी दिखाने की अपील कर सकता है. अगर ऐसा होता है और ये दोनों ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच का हिस्सा बन सकते हैं.


टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल विराट कोहली का तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेलना भी है. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं, इसलिए विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस लौट आएंगे.


IND Vs AUS: रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, जानें कब होगा एलान


IND Vs AUS: पूर्व कप्तान ने विराट को दी चेतावनी, कहा- अगर ऐसा नहीं हुआ तो 0-4 से हारेगा भारत