8 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंडियन क्रिकेट टीम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है. 27 नवंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत के साथ ही लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की छोटे पर्दे पर वापसी होगी.


ऑस्ट्रेलिया दौरे का टेलीकास्ट राइट रखने वाला सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क अपना पॉपुलर शो 'एक्स्ट्रा इनिंग्स' लेकर आ रहा है. एक्स्ट्रा इनिंग्स शो में वीरेंद्र सहवाग के अलावा ग्लेन मैक्ग्रा, संजय मांजरेकर, अजय जडेजा, जहीर खान, निक नाइट, मोहम्मद कैफ, मुरली कार्तिक, विवेक राजदान, अजीत अगरकर और विजय दाहिया जैसे लीजेंड और पूर्व क्रिकेटर नजर आएंगे और सीरीज के दौरान दर्शकों के साथ अपनी इनसाइट्स साझा करेंगे.


दो महीने लंबा है दौरा


इस सीरीज के लिए हर्षा भोगले और अर्जुन पंडित अंग्रेजी और हिंदी प्रेजेंटर होंगे. इन दोनों का साथ देने के लिए एरिन हॉलैंड ऑन-ग्राउंड प्रेजेंटर के रूप में दिखाई देंगे. भारत के दर्शक ऑस्ट्रेलिया से शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट के साथ वल्र्ड फीड कमेंट्री के अलावा एसपीएसएन के बैंड ऑफ पैनलिस्ट्स की कस्टमाइज अंग्रेजी और हिंदी कमेंट्री भी सुन सकेंगे.


एसपीएसएन ने फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया के साथ भी करार किया है और वह एक्स्ट्रा इनिंग्स में एलन बॉर्डर, इसा गुहा और ब्रैंडन जूलियन जैसे उनके प्रतिष्ठित पैनलिस्टों को शामिल करेगा. ऑस्ट्रेलिया के दर्शक भी फॉक्स स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एसपीएसएन की हिंदी कमेंट्री का आनंद ले सकेंगे.


भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा करीब दो महीने लंबा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी.


भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के ये दो खिलाड़ी


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण बोले- भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का सुनहरा मौका