मेलबर्न: तेज गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए टी.नटराजन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए मोहम्मद शमी के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को टीम में जोड़ा गया है.
उमेश को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी. वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे.
बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाई पिंडली में चोट लगी थी. उनका बाद में स्कैन किया गया था. बाकी के दो मैचों के लिए तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे और इसलिए वह सीरीज से बाहर हो गए हैं."
बयान में कहा गया है, "अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने यादव की जगह टी.नटराजन को टीम में शामिल किया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले शार्दूल ठाकुर को भी टीम में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया था. शमी और यादव चोट से उबरने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रूख करेंगे." ठाकुर और नटराजन नेट गेंदबाज के दौर पर आस्ट्रेलिया गए थे.
बता दें कि आईपीएल 2020 में शानदार गेंदबाजी से टी नटराजन ने सभी को प्रभावित किया. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में चुना गया. जहां उन्होंने वनडे औऱ टी-20 में डेब्यू किया औऱ काफी अच्छी बॉलिंग की. नटराजन को तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो वह अपनी पहली टेस्ट कैप हासिल करेंगे.
नटराजन के संघर्ष की कहानी
नटराजन के पिता दिहाड़ी मजदूरी किया करते थे, वहीं, उनकी मां एक छोटी सी दुकान चलाया करती थीं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी. यॉर्कर किंग के नाम से फेमस नटराजन ने अपने करियर के शुरुआती वक्त में केवल टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला. 2017 की IPL की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने नटराजन को 3 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था.