गुरुवार से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन परेशानी का सबब बना हुआ है. कप्तान विराट कोहली के सामने सवाल पंत और साहा में से किसी एक को चुनने का भी है. लेकिन लगता है कि पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ, उमेश यादव और साहा को मौका देने का पूरा मन बना लिया है.


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और हमुमा विहारी से गेंदबाजी की प्रैक्टिस करवाई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पृथ्वी शॉ ने करीब 40 मिनट पर नेट पर लेग स्पिन गेंदबाजी की. इससे साफ है कि टीम इंडिया पहले टेस्ट में चार गेंदबाजों के साथ ही उतरेगी, जबकि ये तीनों खिलाड़ी पार्ट टाइम गेंदबाजी की भूमिका निभाएंगे.


खराब फॉर्म के बावजूद पृथ्वी शॉ को मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. तीसरे नंबर पर पुजारा, चौथे नंबर पर कप्तान कोहली और पांचवें नंबर पर अंजिक्य रहाणे का खेलना पूरी तरह से तय है. हनुमा विहारी को बतौर ऑलराउंडर टीम में मौका दिया जाएगा और वह स्पिन गेंदबाजी में अश्विन का साथ देंगे.


उमेश यादव को मिलेगा मौका


प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ने वाले रिषभ पंत को पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है. साहा ने पहले प्रैक्टिस मैच में शानदार फिफ्टी जड़कर टीम इंडिया को हार से बचाया था और उन्हें अब शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिलना तय है. साहा की विकेटकीपिंग पंत की तुलना में कहीं अधिक बेहतर है.


अश्विन, बुमराह और शमी के खेलने पर कोई सवाल नहीं है. ईशांत शर्मा अगर फिट होते तो उनका भी पहला टेस्ट मैच खेलना लगभग तय था. लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया के सामने उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी में से किसी एक को चुनने का विकल्प है. चूंकि उमेश यादव ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा फॉर्म दिखाया है, इसलिए उन्हें पहले टेस्ट में मौका मिलना लगभग तय है.


Probable Playing 11


Team India: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.


IND Vs AUS: स्टीव स्मिथ के फिटनेस अपडेट से ऑस्ट्रेलिया को राहत, एक खिलाड़ी का डेब्यू कंफर्म