टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज में सबकी नज़रें मौजूदा समय के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और पैट कमिंस की टक्कर पर होंगी. कमिंस ने पहले ही टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ अतिरिक्त समय दोनों ही टीमों को ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना देगा.


कमिंस ने कहा है कि भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीमित ओवरों की सीरीज में उनकी टीम जरूरत से ज्यादा दोस्ताना नहीं थी बल्कि वह काफी प्रतिस्पर्धी थी. कमिंस ने कहा, "मुझे लगता है कि जहां तक छींटाकशी की बात है तो यह दोस्ताना रहा है. आपने काफी सारी मुस्कानें देखी होंगी. लेकिन वहां कई सारे तेज गेंदबाज हैं, कई सारे बल्लेबाज हैं जो मैच खेलेंगे.''


कमिंस ने आगे कहा, ''मैं यह नहीं कहूंगा कि मैच में हम जरूरत से ज्यादा दोस्ताना रहेंगे. यह काफी प्रतिस्पर्धी और मुश्किल रहेगा. मैं इस बात से हैरान नहीं होऊंगा कि अगर हम कुछ ज्यादा देर तक मैदान पर रहते हैं तो हम ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे. हालांकि आप जिस तरह से खेलते हो वह बताता है कि हम इंसान के तौर पर कैसे हैं और इसलिए आस्ट्रेलियाई टीम काफी रिलेक्स है. हम हंसना पसंद करते हैं."


मजबूत है ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक


आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी पूरी पेस बैट्री उतारेगी जिसमें मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन हैं. इनके अलावा मिसेल नासेर ने अभ्यास मैच में अच्छा किया है और सीन एबॉट भी अच्छा कर रहे हैं जिससे टीम को मदद मिली है.


कमिंस ने कहा, "यह काफी अच्छी बात है. स्टार्क, पैटिनसन, हेजलवुड, कमिंस एक अच्छा समूह हैं. मैं इसमें नासेर को भी शामिल करूंगा. एबॉट भी टीम मे आए हैं. हम सभी लगभग समान ही उम्र के हैं. बीते 10 साल में हमारा करियर लगभग एक जैसा रहा है."


टेस्ट सीरीज के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे के बाद ही कमिंस को आराम देने का फैसला किया था. 17 दिसंबर को पहले टेस्ट में कमिंस दोबारा से अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.


IND Vs AUS: रोहित शर्मा उड़ान भरने के लिए तैयार, इस दिन लेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट