IND Vs AUS: विराट कोहली के लकी चार्म के भरोसे है टीम इंडिया, जानें क्या यह बात करेगी काम
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बार्डर-गावस्कर सीरीज शुरू हो गई है. टीम इंडिया पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है.
![IND Vs AUS: विराट कोहली के लकी चार्म के भरोसे है टीम इंडिया, जानें क्या यह बात करेगी काम IND Vs AUS, Virat Kohli lucky charm will work for india or not IND Vs AUS: विराट कोहली के लकी चार्म के भरोसे है टीम इंडिया, जानें क्या यह बात करेगी काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/17170205/Kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs AUS: क्रिकेट में टॉस कोई भी जीत सकता है. इसके बाद हालांकि मैच जीतने के लिए मेहनत करनी पड़ी है. लेकिन अगर किसी कप्तान के साथ यह इत्तेफाक जुड़ा हो कि टेस्ट में टॉस जीतने पर उसे मैच में भी जीत मिली हो तो फिर क्या कहने. इसे लकी चार्म ही कहा जा सकता है. भारत के लिए विराट कोहली भी ऐसे ही लकी चार्म हैं. कोहली ने 2015 के बाद से आज तक (एडिलेड टेस्ट, 17 दिसम्बर 2020) जितनी बार भी टेस्ट में टॉस जीता, भारत मैच हारा नहीं है. तो क्या कोहली का लकी चार्म भारत को एडिलेड में जारी डे-नाइट टेस्ट में भी जीत दिलाएगा?
साल 2015 में कप्तान बने कोहली कप्तान के तौर पर टेस्ट मैचों में 25 बार टॉस जीत चुके हैं और सबसे अहम बात यह है कि भारत एक बार भी हारा नहीं है. ऐसा नहीं है कि इन 25 के 25 मैचों में भारत को जीत मिली है. चार मैच ड्रॉ भी रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि भारत 21 बार जीता है.
दूसरा डे-नाइट खेल रही है टीम इंडिया
इस बार मामला थोड़ा पेचीदा है क्योंकि भारत पहली बार आस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है. साथ ही यह उसका सिर्फ दूसरा डे-नाइट टेस्ट है जबकि आस्ट्रेलिया इस फारमेट में आठवीं बार खेल रहा है. आस्ट्रेलिया अब तक डे-नाइट टेस्ट नहीं हारा है. एडिलेड में यह उसका पांचवां मुकाबला है.
विराट कोहली हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच ही खेलेंगे. विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जनवरी की शुरुआत में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)