ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के बाद से रवींद्र जडेजा के कनकशन विकल्प पर विवाद खड़ा हो गया है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कनकशन विकल्प के फायदेमंद रहने पर खुशी जाहिर की है. विराट कोहली ने कहा कि युजवेंद्र चहल को खिलाने की कोई योजना नहीं थी जो कि जडेजा के विकल्प के तौर पर मैदान में उतरने के बाद मैच विजेता साबित हुए.


चोटिल जडेजा ने बल्ले से अपनी भूमिका निभा दी थी और उनके विकल्प के तौर पर चहल भारत की 11 रन की जीत में अहम साबित हुए. जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को सात विकेट पर 161 रन बनाने में मदद की लेकिन उनके सिर में लगी चोट के कारण चहल को उतारना पड़ा जिन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.


कोहली ने कहा, ''चहल को मैच में खिलाने की कोई योजना नहीं थी. जडेजा को सिर में एक गेंद लगी और उन्हें चक्कर आ रहा था और अब भी आ रहे हैं. कनकशन विकल्प अजीब चीज है, आज यह हमारे लिये कारगर रहा. लेकिन हो सकता है कि अगली बार ऐसा नहीं हो.''


सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान


कोहली ने अपने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की लेकिन जडेजा और चहल के प्रयासों की सबसे ज्यादा तारीफ की. उन्होंने कहा, ''चहल आया और उसने सचमुच काफी अच्छी गेंदबाजी की. पिच ने भी उसका साथ दिया. युजी ने प्रतिद्वंद्वियों को रोकने में शानदार जज्बा दिखाया. मुझे लगा कि उन्होंने अच्छी शुरूआत की. बल्लेबाजों ने हमें कुछ विकेट पेश कर दिये. यही टी20 क्रिकेट है.''


विराट कोहली ने नटराजन में काफी सुधार की संभावना जताई है. उन्होंने कहा, ''आस्ट्रेलिया में, आपको अंत तक मजबूत बने रहना होता है. जडेजा ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. नटराजन में दिखता है कि वह काफी सुधार कर सकता है. दीपक चाहर ने भी हमारे लिये अच्छी गेंदबाजी की. चहल ने हमें मैच में वापसी करायी. हार्दिक का कैच लपकना भी मैच का रूख बदलने वाला रहा.''


ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि जडेजा का कनक्शन लिए जाने पर अधिक खुश नहीं है. आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आये लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे.


IND Vs AUS: जडेजा के कनकशन पर टीम इंडिया ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह जवाब