टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टक्कर देने के लिए तैयार है. 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में विराट कोहली अपनी तरफ से कोई कसर नहीं रहने देना चाहते हैं. शनिवार को विराट कोहली ने जिम में जमकर पसीना बहाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की.


आईपीएल 13 में हिस्सा लेने के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे विराट कोहली जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. विराट कोहली ने तस्वीरें शेयर करते वक्त लिखा कि बहुत तैयारी की जरूरत है.''



विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे फिट खिलाड़ियों में से जाना जाता है. लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली ने अपने फिटनेस मंत्रा को फैंस के साथ शेयर किया था. विराट ने बताया था कि 2012 में खराब फॉर्म का सामना करने के बाद उन्हें अच्छी फिटनेस की अहमियत समझ आई.


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे, तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और चार टेस्ट मैच खेलेगी. विराट कोहली हालांकि पहला टेस्ट खेलने के बाद ही इंडिया वापस आ जाएंगे, क्योंकि जनवरी में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. बीसीसीआई ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि जिम में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं.


BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कर सकता है बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकते हैं करोड़ो रुपये


PCB को आया आमिर-हफीज समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों का ख़याल, फीस में हुई लाखों की बढ़ोतरी