Ind vs Aus 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज की. पहले मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए और फिर उनके स्थान पर युजवेंद्र चहल आए. युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर 'कहर' बनकर टूटे और उन्होंने 4 ओवर में 25 देकर तीन विकेट हासिल किये. जडेजा के स्थान पर चहल को लाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच जस्टिन लैंगर काफी नाराज दिखे. लैंगर मैच रेफरी डेविड बून के साथ बातचीत करते भी नजर आए.


जानिए क्या होता है कनकशन सब्सीटियूट का नियम
भारतीय टीम को कैनबरा के मनुका ओवल में सब्सीटियूट का फायदा मिला. जानते हैं क्या होता है सब्सीटियूट का नियम. अगर किसी प्लेयर के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे प्लेयर को मौका दिया जा सकता है. कनकशन नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के चोटिल होने पर बल्लेबाज, ऑलराउंडर की जगह ऑलराउंडर और गेंदबाज के चोटिल होने पर गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है. यदि कोई ऑलराउंडर आता है तो वह केवल बैटिंग ही कर सकता है. ऐसे खिलाड़ी को कनकशन सब्सीटियूट कहा जाता है. जडेजा के स्थान पर गेंदबाजी करने आए चहल ने एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड के महत्वपूर्ण विकेट लिए.



पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ''चहल को गेम में लाने का कोई प्लान नहीं था. कनकशन रिप्लेसमेंट एक अजीब चीज है. आज यह हमारे काम आया. लेकिन हो सकता है कि अगली बार ऐसा नहीं हो.'' उन्होने आगे कहा कि नटराजन में दिखता है कि वह काफी सुधार कर सकता है. दीपक चाहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की. चहल ने हमें खेल में वापस ला दिया. हार्दिक का कैच गेम चेंजर रहा.



पहले टी-20 में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. जडेजा को स्टार्क की गेंद अंतिम ओवर में बल्ले का किनारा लेकर हेलमेट में लग गई और वह दूसरी पारी में मैदान पर नहीं आए.