IND vs AUS: क्या तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह? कोच रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब
रोहित शर्मा कल यानी बुधवार को मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा.
India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने के बाद सिडनी में क्वारंटीन में हैं और वह कल यानी बुधवार को मेलबर्न में टीम से जुड़ेंगे. दूसरे टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है. वैसे, अब जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा. ऐसे में तीसरे टेस्ट में रोहित के खेलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं.
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम प्रबंधन रोहित से बात करेगी कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर इसके बाद उनकी उपलब्धता पर कोई फैसला लिया जाएगा. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
शास्त्री ने मैच के बाद कहा, "रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे. हम उनसे बातचीत करेंगे कि शारीरिक रूप से वह कितना फिट हैं. क्योंकि वह पिछले कुछ हफ्ते से क्वारंटीन में हैं. हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर उसके बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा."
अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैम्पियन बनाने वाले रोहित आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद वह क्वालीफायर-1 और फाइनल खेले थे. इसके बाद वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में गए थे. रोहित टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दिसंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और फिलहाल वह क्वारंटीन में हैं.
तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं रोहित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से खेला जाएगा. इस टेस्ट को शुरू होने में अभी आठ दिनों से ज्यादा का वक्त बाकी है. ऐसे में अगर रोहित कल टीम से जुड़ते हैं, तो क्वारंटीन की थकान और प्रैक्टिस के लिए उनके पास काफी समय है. इसलिए सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
रोहित ने पिछले साल नवंबर में खेला था अपना आखिरी टेस्ट
बता दें कि रोहित ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में टीम का हिस्सा थे. टेस्ट करियर के 32 मैचों में हिटमैन के नाम 46.54 की औसत से 2141 रन हैं. रोहित टेस्ट क्रिकेट में भी एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 10 अर्धशतक हैं.
यह भी पढ़ें-India vs Australia: डेब्यू टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने हासिल किए ये मुकाम
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगा जुर्माना, टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी कटे