Ind vs Aus: प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए बिना चहल बने मैन ऑफ द मैच, नाम किया ये रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा को मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लग गई थी और इसी कारण चहल को कनकशन खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका मिला.
कैनबरा: कनकशन सब्सीटियूट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर पहले टी-20 मैच में अपनी फिरकी से मैच का पासा पलटने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्हें 15 मिनट पहले पता चला था कि वह गेंदबाजी करने वाले हैं. रवींद्र जडेजा को मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लग गई थी और इसी कारण चहल को कनकशन खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका मिला. अपनी फिरकी से चहल ने एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड जैसे अहम विकेट ले मैच को भारत की झोली में डाल दिया.
चहल ने पहले टी-20 मुकाबले में केवल 25 रन दिये और 3 विकेट हासिल किये. मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि चहल ने हमें खेल में वापस ला दिया. पहले टी20 में जडेजा के कनकशन विकल्प के तौर पर आये चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ चहल के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. चहल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे पहले प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने कनकशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया हो.
मैच के बाद चहल ने कहा, "शानदार एहसास, मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं था. जब हमारी बल्लेबाजी चल रही थी तब पता चला की मैं खेलूंगा. 10-15 मिनट पहले पता चला की मैं गेंदबाजी करूंगा. मैंने अपनी वनडे सीरीज की गलतियों से सीखा जहां मैंने फ्लाइट के साथ गेंदबाजी की."
.@yuzi_chahal becomes the first-ever Concussion Substitute to pick up the Man of the Match award in International Cricket.
India beat Australia by 11 runs to take 1-0 lead in the T20I series. ????- @BCCI #KKR #AUSvIND pic.twitter.com/eyqcl2EeNZ — KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 4, 2020
चहल ने कहा, "पहली पारी में उनके स्पिनरों पर रन बनाना आसान नहीं था. मैंने अपनी रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी की." भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था. आस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ''रविंद्र जडेजा को पहले टी20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी. भारत के क्षेत्ररक्षण के दौरान युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है.''
हेलमेट में गेंद लगने के बाद जडेजा ठीक दिखे और ड्रेसिंग रूम में लौट गये जिससे कमेंटेटरों के बीच उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कुछ बातचीत भी हुई.