बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया आज दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी है. बांग्लादेश ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जारी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. मेजबान भारत गेंदबाजी करेगा. कोहली एंड कंपनी बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा चुकी है. इससे पहले उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. भारतीय टीम में शाहबाज नदीम की जगह इंशात शर्मा को मौका दिया गया है.
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल ने कहा, "पिच सख्त है इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी करना चुना. यह चौथी पारी में टूट भी सकती है. बांग्लादेश की कप्तानी करना सम्मान की बात है. कुछ ही लोगों को यह मौका मिलता है." शाकिब अल हसन के मैच फिक्सिंग में फंस जाने के कारण मोमिनुल को कप्तानी का मौका मिला है.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ बताया. कोहली ने कहा कि वह चाहते थे कि उनके तेज गेंदबाज पूरे विश्व क्रिकेट पर बादशाहत करें और आज ऐसा हो रहा है. जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारत के तेज गेंदबाजों ने बीते तकरीबन एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मजबूत से मजबूत बल्लेबाजी क्रम को परेशानी में डाला है. बुमराह के अलावा भारत के पास मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं.
टीमें-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा.
बांग्लादेश- मोमिनुल हक (कप्तान), इमरूल कायेस, शादमान, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, लिटन दास, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, इबादोत.
यह भी पढ़ें-
डिप्रेशन पर विराट कोहली बोले- अपने करियर में इस दौर से गुजरा हूं, लगा यह दुनिया का अंत है