Ind vs Ban 2nd Test, Day 1: ऐतिहासिक डे- नाइट टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी
टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट का फॉर्मेट बिल्कुल नया है और इसे इसलिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इसलिए लाया गया है ताकि खेल के सबसे लंबे प्रारूप की गिरती हुई साख को दोबारा स्थापित किया जा सके.
![Ind vs Ban 2nd Test, Day 1: ऐतिहासिक डे- नाइट टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी Ind vs Ban 2nd Test, Day 1: Bangladesh win the toss and elect to bat first Ind vs Ban 2nd Test, Day 1: ऐतिहासिक डे- नाइट टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/22124503/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच है जहां अगर भारत ये मैच जीतता है तो सीरीज पर कब्जा करेगा. भारत में पहली बार ये ऐतिहासिक डे-नाइट मैच होने वाला है जहां पिंक बॉल से मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं.
खेल दोपहर 1 बजे शुरू होगा और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खेल शुरू होने से पहले घंटी बजाएंगी. इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर एस रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, क्रिश श्रीकांत, फारूख इंजीनियर और चंदू बोर्डे मौजूद रहेंगे. दूसरे खेलों के एथलीट जो उपस्थित होंगे उनमें अभिनव बिंद्रा, पी गोपीचंद, पी वी सिंधु, सानिया मिर्जा और मैरी कॉम का नाम शामिल हैं. बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नैमुर रहमान, मोहम्मद महमूदुल हसन, महाराब हुसैन, मोहम्मद हसीबुल हुसैन, शहरयार हुसैन बिद्दुत, काजी हबीबुल बशर और मोहम्मद अकरम खान की भी रहेगी.
ब्रेक के दौरान फैब फाइव- सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का चैट शो होगा. मैच के बाद रूना लैला का परफोरमेंस होगा जबकि जीत गांगुली के कार्यक्रम से शुरूआती दिन का समापन होगा.
टीमें-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा.
बांग्लादेश: मोमीनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, ईमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महमदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)