Ind Vs Ban: कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में एक और ऐतिहासिक पन्ना जुड़ने वाला है. यहां भारतीय टीम अपना पहला डे/नाइट टेस्ट मैच खेल सकती है. भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को डे/नाइट खेलने का प्रस्ताव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया है.


BCCI ने एक मेल के जरिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लिखा है कि टेस्ट मैच को डे/नाइट मैच के तौर पर खेला जाए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "हमें बीसीसीआई से एक प्रस्ताव मिला है और इस पर अंतिम फैसला करने से पहले हम खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के साथ बातचीत कर रहे हैं".


बता दें कि BCCI का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से ही सौरव गांगुली डे/नाइट टेस्ट मैच के पक्ष में नजर आ रहे हैं. यह बात भी याद रखने वाली है कि क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष के रूप में जून 2016 में गांगुली ने ही भारत का पहला पिंक बॉल मैच कराने की पहल की थी. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों का सीरीज खेला जाना है. पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को इदौर में जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को ईडन गार्डंस में खेला जाना है.