Ind Vs Ban : बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. कप्तान विरोट कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. टी-20 टीम में केरला के संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है. उन्होंने हाल में ही विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था. बताया जा रहा है कि विराट कोहली टी-20 के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.


बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी 20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है- रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दूबे और शार्दुल ठाकुर.


बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच T20I श्रृंखला 3 नवंबर से शुरू होगी. वहीं दूसरा टी 20 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में होगा. टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगा. 22 नवंबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा.बता दें कि हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट मैचों की साीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो शतक और एक दोहरा शतक लगाया था.


यह भी पढ़ें-
दीपेन्द्र हुड्डा का विवादित बयान, कहा- जो भी निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ जाएगा, जनता उसे जूते मारेगी
हरियाणा में दूसरे और महाराष्ट्र में चौथे स्थान पर रहकर भी क्यों खुश है कांग्रेस?
हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? महाराष्ट्र में शिवसेना ने BJP को CM पद के लिए याद दिलाया 50-50 फॉर्मूला
Dhanteras 2019: देशभर में आज मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा