Ind Vs Ban: रोहित शर्मा लगाना चाहते थे 6 छक्के, जानिए फिर कैसे बदल दिया अपना इरादा
Ind Vs Ban: रोहित शर्मा ने कहा है कि वह एक वक्त पर छह छक्के लगाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया.
Ind Vs Ban: कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को यहां दूसरे टी-20 मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए. उनकी इस पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल हैं. मैच के बाद वह चहल टीवी पर हाजिर हुए बड़े-बड़े छक्के मारने का राज सभी को बताया. रोहित ने मोसद्दक हुसैन को लगाए गए लगातार तीन छक्कों के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैंने तीन छक्के लगाए तो मैंने अगली तीन गेंदों पर भी छक्का लगाने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने चौथी गेंद मिस कर दी और फिर एक रन ले लिया."
रोहित ने कहा, "आपको बड़े छक्के मारने के लिए बड़ा शरीर नहीं चाहिए होता है. यहां तक की आप (चहल) भी छक्के मार सकते हैं. छक्के मारने के लिए केवल पावर ही नहीं टाइमिंग की भी जरूरत पड़ती है. गेंद बल्ले के बीच में लगनी चाहिए और आपका सिर स्थिर होना चाहिए. छक्के मारने के लिए बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है."
यहां बता दे कि टी-20 क्रिकेट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम छह गेंद पर छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह लगातार छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. भारत पहला टी-20 टीम इंडिया हार गई थी, कल का मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच था. अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गया है. सीरीज का तीसरा और आखरी मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
आर्थिक मोर्चे पर भारत को बड़ा झटका, मूडीज ने रेटिंग घटाकर 'स्टेबल' से 'नेगेटिव' की
महाराष्ट्र में किसी ने सरकार नहीं बनाई तो राज्यपाल के पास हैं ये तीन विकल्प, जानें
टाइम मैग्जीन में पीएम मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' बताने वाले आतिश तासीर ने गंवाया OCI स्टेटस
BALA Movie Review: गंजेपन ने 'बाला' की जिंदगी में मचाया कोहराम, मजेदार है आयुष्मान की ये फिल्म