Ind Vs Ban: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार, कोहली और रहाणे सबसे पहले पहुंचेंगे कोलकाता
Ind Vs Ban: 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी.
Ind Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली हैं. पहले मैच में उसने मेहमान टीम को पारी और 130 रनों से शिकस्त दी. अब सभी का ध्यान 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टैस्ट मैच पर है. इस मैच में जीत दर्ज कर के टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं दूसरा टेस्ट इसलिए भी खास है क्योंकि इस मैच में पहली बार डे- नाइट मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे.
बांग्लादेश और भारत की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. सोमवार को प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, कोहली और रहाणे मंगलवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे जबकि बाकी टीम बाद में आएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी यह तय नहीं है कि कप्तान कोहली ईडन गार्डन्स जाकर पिच का मुआयना करेंगे या नहीं. कोहली और रहाणे के अलावा रोहित शर्मा बुधवार तड़के करीब दो बजे जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव इसी दिन सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेंगे. तीसरे गेंदबाज ईशांत शर्मा मंगलवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर और बाकी टीम बांग्लादेश टीम के साथ मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी.