Ind Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत लिया. टीम इंडिया पहला ही मैच हार गई थी जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने सानदार वापसी की. तीसरे टी-20 मैच के हीरो रहे टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चहर ने सबका दिल अपने प्रदर्शन से जीत लिया.

मैच के बाद एक दीपक और टीम इंडिया के एक और गेंदजाब युजवेंद्र चहल टीवी पर एक साथ दिखे. मैच के बाद चहल एंकरिंग कर रहे थे और दीपक से सवाल पूछ रहे थे. इस दौरान चहल ने दीपक को बेशर्म कहा.

दरअसल इस मैच में दीपक चाहर ने सात रन देकर छह विकेट झटके जो इंटरनेशनल टी-20 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था. चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब जब उनका रिकॉर्ड टूट गया तो उन्होंने मजाक में दीपक चाहर को एंकरिंग के दौरान दीपक को इट्रड्यूस करते हुए कहा- इनकी गेंदबाजी को लेकर क्या कहें. आज मेरा ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. बड़े बेशर्म आदमी हो यार.'' इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी हंसी-ठिठोली हुई.


चहल के सवाल पर दीपक चाहर ने कहा, "अच्छा महसूस हो रहा है. आप घर पर बैठकर भी ये नहीं सोच सकते आप T20I में 7 रन देकर 6 विकेट ले सकते हो. सोचा था कि 5 विकेट ले पाऊंगा लेकिन 25 रन देकर." बीसीसीआइ की बेवसाइट पर इस इस इंटरव्यू में जारी किया गया है.