IND vs ENG: तीसरे दिन के लिए रोहित शर्मा ने बनाया मास्टरप्लान, 3 प्वाइंट्स में जानिए कैसे इंग्लैंड पर कसेगा शिकंजा
Rohit Sharma Plan: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. ऐसे में अब तीसरे दिन इंग्लैंड पर शिकंजा कसना तय है.
![IND vs ENG: तीसरे दिन के लिए रोहित शर्मा ने बनाया मास्टरप्लान, 3 प्वाइंट्स में जानिए कैसे इंग्लैंड पर कसेगा शिकंजा IND vs END Indian Captain Rohit sharma make master plan know here in 3 points IND vs ENG: तीसरे दिन के लिए रोहित शर्मा ने बनाया मास्टरप्लान, 3 प्वाइंट्स में जानिए कैसे इंग्लैंड पर कसेगा शिकंजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/3444b1b994305dfe357d40e0824d5c691708135557419300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG, Rohit Sharma Master Plan: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की पहली पार के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 133 रन बनाकर डटे हुए हैं. डकेट का साथ जो रूट निभा रहे हैं. इंग्लैंड को वापसी करता देख फैंस काफी परेशान हैं. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट के तीसरे दिन के लिए मास्टर प्लान बना लिया है. आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.
रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को करना होगा कमाल
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन परिवार में इमेरजेंसी के कारण टेस्ट छोड़ घर लौट गए हैं. ऐसे में तीसरे दिन स्पिन डिपार्टमेंट को संभालने और इंग्लिश बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसाने की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के कंधो पर होगी. तीसरे दिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो जाएगी. ऐसे में यहां स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है. स्पिनरों के मदद को देखते हुए उनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं.
फील्डरों को बनाना होगा बल्लेबाज पर दवाब
भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन ही अपने दो रिव्यू गंवा चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम के फील्डरों को मैच के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाजों और अंपायर दोनों पर दवाब बनाना होगा. भारतीय टीम के फील्डर्स अगर ऐसा करते रहे तो बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके कम मिलेंगे और वह गलत शॉट खेलकर आउट हो सकते हैं.
बुमराह और सिराज को दिखाना होगा जादू
राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी. हालांकि अब तक राजकोट में बल्लेबाजों के लिए अनुकुल दिखी है. हालांकि इस पिच पर रिवर्स स्विंग देखने को मिल सकती है. दूसरे टेस्ट में हमन देखा था कि रिवर्स स्विंग मिलने पर बुमराह कितने खतरनाक हो जाते हैं. इस बार तो उन्हें सिराज का भी साथ मिलेगा. ऐसे में इन दोनों तेज गेंदबाजों को मैच के तीसरे दिन कमाल करना होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को लगा बड़ा झटका, परिवार में इमेरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट छोड़कर घर लौटे रविचंद्रन अश्विन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)