भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई के एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच पहले 4 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. इसके अलावा दोनों ही टीम आपस में 5 टी-20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेलेंगी. दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए प्रतिबद्ध होंगी.
क्या है IND vs ENG पूरे टूर का शेडयूल
टेस्ट सीरीज:
5 फरवरी से 9 फरवरी पहला टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
13 फरवरी से 17 फरवरी दूसरा टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
24 फरवरी से 28 फरवरी तीसरा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
4 मार्च से 8 मार्च चौथा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
टी-20 सीरीज:
12 मार्च पहला टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
14 मार्च दूसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
16 मार्च तीसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
18 मार्च चौथा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
20 मार्च पांचवा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
वन-डे सीरीज:
23 मार्च पहला वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)
26 मार्च दूसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)
28 मार्च तीसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)
यह भी पढ़ें
ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल पहुंचकर जाना सौरव गांगुली का हाल, कहा- जल्दी ठीक हो जाएंगे