IND vs ENG 2nd ODI: खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लैंड के गेंदबाज, टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर आ जाए.
नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले. वहीं पहले मैच में मिली करारी शिकस्त को भूलकर इंग्लैंड सीरीज में वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है.
बेहतरीन फॉर्म में चल रही है टीम इंडिया
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर अच्छे फॉर्म में है. पहले मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के अधिकतर बल्लेबाज इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऐसे में टीम के हौसले बुलंद हैं.
संघर्ष कर रही है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और उसके लिए सबसे बड़ा झटका तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर रहना है. विश्व चैंपियन इंग्लैंड 2019 विश्व कप की फॉर्म को बरकरार नहीं रख पा रही है. इंग्लैंड ने पिछले पांच वनडे में से चार मैच गंवाए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके मध्यक्रम बल्लेबाजों की खराब फॉर्म है.
दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.
दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड की टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करेन, टॉम करेन, लियाम लिविंग्स्टोन, मैट पाíकंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले और मार्क वुड.