पुणे: इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों कप्तान इयोन मोर्गन हाथ में चोट के कारण भारत के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों मे नहीं खेल सकेंगे. मोर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स भी शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं. उनके तीसरे मैच में खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा. इंग्लैंड की टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच गंवा चुकी है. अगर दूसरे मैच में इंग्लैंड को हार मिली, तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी.
जोस बटलर संभालेंगे इंग्लैंड की कप्तानी
मोर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि लियाम लिविंगस्टोन शुक्रवार को डेब्यू करेंगे. मोर्गन को मंगलवार को हुए पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी. उनकी दो अंगुलियों के बीच कट लग गया है और उन्हें चार टांके भी लगवाने पड़े थे. गुरुवार को मोर्गन अभ्यास के लिए आए थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद को मैच के लिए अनफिट करार दिया था.
मजबूत स्थिति में है टीम इंडिया
तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है. भारतीय टीम की कोशिश दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की रहेगी.