IND Vs ENG: चेन्नई के चेपक मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. दूसरे टेस्ट में एक बार फिर से सभी की नज़रें रिषभ पंत और जैक लीच के बीच होने वाली टक्कर पर रहेंगी. पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत ने लीच की जमकर धुनाई की थी. लीच ने खुलासा किया है पंत से मार पड़ने के बाद उन्हें दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने पर भरोसा नहीं रहा था.
जैक लीच ने हालांकि मैच के चौथे और पांचवें दिन शानदार वापसी की. लीच ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में चार विकेट लेकर इंग्लैंड की 227 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी. लीच ने कहा, ''यह मेरा भारत का पहला दौरा है और शुरुआत बेहद कड़ी रही. पहले टेस्ट मैच में जीत के दौरान कई तरह की भावनाओं से गुजरा और मुझे लगता है कि यही वजह है कि हम क्रिकेट को इतना पसंद करते हैं.''
लीच को दोबारा क्रिकेट खेलने का भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा, ''तीसरे दिन आठ ओवर में 77 रन गंवाने के बाद मुझे यकीन नहीं था कि मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहूंगा इसलिए मुझे वास्तव में गर्व है कि मैंने वापसी की और टीम की जीत में योगदान दिया.''
लीच का खेलना तय
लीच ने जो विकेट लिए उनमें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था जो एक शानदार गेंद थी जिसका बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. लीच ने कहा, ''चौथे दिन के आखिर में मैंने जिस गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया था उसको मैं आगामी मैचों में भी ध्यान में रखूंगा. मुझे उन जैसे बल्लेबाज को शानदार गेंद पर आउट करके अच्छा लगा.''
लीच ने कहा कि इंग्लैंड को अगले तीन मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खलेगी जो इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण स्वदेश लौट गये हैं. लीच का हालांकि दूसरे टेस्ट में खेलना तय है. लीच को बैस या फिर मोइन अली का साथ मिल सकता है.
क्या वसीम जाफर ने फील्ड में मौलवियों को बुलाया? जानिए- पूर्व क्रिकेटर का जवाब