IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 48.2 ओवर में 329 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को जीत के लिये 330 रनों का टारगेट मिला.


इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनिंग खिलाड़ियों शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद ओपनिंग जोड़ी जल्दी ही सिमट गई. रोहित शर्मा (37), धवन (67) और कप्तान कोहली केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद केएल राहुल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने. हालांकि बाद में हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत के बीच अच्छी साझेदारी हुई. पंत ने 62 गेंदों पर 78 और पांड्या ने 44 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 64 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या (25), शार्दुल ठाकुर (30) रन बनाकर आउट हुए.


इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3 विकेट चटकाए. जबकि आदिल राशिद के हाथ 2 सफलता लगी. रीस टोप्ले, सैम कुरैन, बेन स्टोक्स, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला.


आखिरी वनडे में कुलदीप यादव की जगह टी. नटराजन को टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड ने ऑलराउंडर टॉम करेन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. जो टीम इस मैच को जीतेगी वह वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस वक्त दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं.


इंग्लैंड प्लेइंग इेलवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम करेन, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिंविग्स्टोन, आदिल राशिद, रीस टोप्ले और मार्क वुड.


भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और टी नटराजन.