IND vs ENG, Ben Stokes Bowling: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था तो दूसरे मुकाबले में मेजबान भारत ने वापसी करते हुए जीत अर्जित की थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. यह मुकाबला इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए बहुत खास होने वाला है. दरअसल, राजकोट में स्टोक्स अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए स्टोक्स कड़ी तैयारी कर रहे हैं. इस मैच में स्टोक्स गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.


स्टोक्स कर सकते हैं राजकोट में गेंदबाजी
अपने करियर के 100वें टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स राजकोट में कड़ी तैयारी करते हुए नजर आए हैं. हालांकि घुटने की चोट के कारण यह स्टार खिलाड़ी लंबे समय से सिर्फ बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए खेलते हुए दिखे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि स्टोक्स की चोट अब पहले से बेहतर है उनकी गेंदबाजी प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से अब उम्मीद की जा रही है कि स्टोक्स अपने यादगार मैच में गेंद से भी कहर बरपाते नजर आ सकते हैं.



घुटने की चोट के कारण छोड़ी थी गेंदबाजी
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स लंबे समय से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले साल घुटने का ऑपरेशन भी कराया था. अपने इस चोट के कारण ही स्टोक्स गेंदबाजी से दूर रहे हैं. हालांकि उनकी चोट अब पहले से बेहतर है और इसे देखने हुए ही स्टोक्स ने धीरे-धीरे गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि स्टोक्स 99 टेस्ट मैच में गेंदबाजी में 197 शिकार कर चुके हैं. ऐसे में अगर स्टोक्स गेंदबाजी करते हैं तो वह बल्ले और गेंद दोनों से भारत की परेशानी बढ़ा सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: Watch: ऑस्ट्रेलिया को मिला ‘मिनी मैक्सवेल’, शॉट्स और स्किल देख बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छूटेंगे पसीने