IND vs ENG, Ben Stokes: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के बाद काफी सकारात्मक नजर आए. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को इस बात की चिंता में नजर आए की भारतीय टीम इस मैच में जोरदार वापसी कर सकती है. उन्होंने टॉस के बाद इसे लेकर बड़ा बयान भी दिया.


भारत कर सकता है जोरदार वापसी
विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि ‘पिछला सप्ताह बहुत शानदार रहा. पर हमने उस चीज को वहीं छोड़ दिया है और अभी हम इस हफ्ते पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं. हम जानते हैं कि भारतीय टीम वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी. ये नया सप्ताह और नया मैच है.’


बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि ‘हम पीछे जहां से आए वह हमारे लिए काफी सुखद पल था. नतीजे हमारे पक्ष में आए थे. पर हम इस सप्ताह उस आत्मविश्वास को बाहर निकाल लेंगे. मैंने अभी कहा कि यह एक नया सप्ताह है और हमें फिर से शुरुआत करनी होगी. मुझे लगता है कि भारत आना अपने आप में एक अलग अनुभव है. बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने खेलना और यहां के फैंस का क्रिकेट के प्रति जो प्यार है वह अद्भुत है.’


इंग्लैंड ने जीता था पहला मुकाबला
बेन स्टोक्स की बातों से साफ है कि उन्हें इस बात का डर है कि भारतीय टीम विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच को अपने नाम कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर सकती है. आपको बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 28 रनों से मात दी थी. इस जीत के दमपर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है.


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं रजत पाटीदार? जिन्हें टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के लिए दिया डेब्यू का मौका