IND vs ENG 1st Test: क्या आज रात पारी घोषित कर देगा इंग्लैंड? बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा अपडेट
बेन स्टोक्स ने कहा है कि चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सेशन में उनकी टीम एक और घंटे बल्लेबाजी करने का मन बना चुकी है और उसका आज रात पारी घोषित करने का कोई प्लान नहीं है.
![IND vs ENG 1st Test: क्या आज रात पारी घोषित कर देगा इंग्लैंड? बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा अपडेट IND vs ENG: Ben Stokes told how many hours England team wants to bat tomorrow IND vs ENG 1st Test: क्या आज रात पारी घोषित कर देगा इंग्लैंड? बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/24163523/ben-stokes.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सेशन में उनकी टीम एक और घंटे बल्लेबाजी करने का मन बना चुकी है. उसका पारी घोषित करने का कोई इरादा नहीं है. स्टोक्स ने शनिवार को दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद बताया कि आज रात घोषणा के बारे में कोई विचार नहीं है. आप भारत में जितने रन बना सकते हैं उतने बनाने चाहिए. अगर हम कल एक और घंटे के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं तो हमें बहुत खुशी होगी.
स्टोक्स ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के साथ 124 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने चेपॉक टेस्ट के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. स्टोक्स ने 118 गेंदो में 10 चौको और तीन छक्को की बदौलत 82 रनों की शानदार पारी खेली.
स्टोक्स ने कहा कि विकेट में कुछ ऐसा है जिसका इंग्लैंड फायदा उठाने के बारे में सोच सकता है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि स्पिन, उछाल और रिवर्स स्विंग हो रही है. मुझे लगता है कि हम अभी बहुत अच्छा खेले हैं. हमें खुद को इसका श्रेय देना होगा. यहां इस तरह की बैटिंग बिल्कुल आसान नहीं है. यह पिच बल्लेबाजों की मददगार है और हमने अब तक इसका भरपूर फायदा उठाया है."
स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड को यह टेस्ट जीतने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है और उसे बहुत मेहनत करनी होगी.
उल्लेखनीय है कि अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे कप्तान जो रूट (218) के पांचवें दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 555 रन का विशाल स्कोर बना लिया.
स्टंप्स के समय डोमिनिक बैस 84 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 और जैक लीच 28 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट लिए अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है. भारत के लिए इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें-ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)