India vs England, Rohit Sharma and Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए हैं. मैच के पहले दिन भारतीय टीम के पहले 3 विकेट सिर्फ 33 रनों पर गिर गए थे. यहां से रोहित और जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था. अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज नासिर हुसैन रोहित और जडेजा की बल्लेबाजी से इतने इंप्रेस हो गए हैं कि इंग्लैंड की टीम को उनके तरह ही खेलने की सलाह दे दी है.


रोहित और जडेजा की तरह इंग्लैंड भी करे बल्लेबाजी
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड को भारत के निचले क्रम को मैच के दूसरे दिन जल्द से जल्द समेटना होगा. इंग्लिश टीम को भारत को 400 से कम रन पर आउट करना होगा. यह उस तरह की पिच है जहां पहली पारी के रन बहुत महत्वपूर्ण होंगे. भारत पहली पारी में दो शतक के साथ अच्छा था. जब इंग्लैंड की टीम भी बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें भी रोहित शर्मा और जडेजा की तरह क्रूर होना होगा. पिछले मैच में इंग्लैंड के कई बल्लेबाजों को 20,30,40 रनों की शुरुआत मिली. लेकिन आप शतक और बड़े स्कोर के सहारे टेस्ट मैच जीतते हैं.


रोहित और जडेजा की साझेदारी ने किया कमाल
मैच के पहले दिन भारत के 3 विकेट महज 33 रनों पर गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड भारत की पहली पारी को जल्द ही समेट देगा लेकिन क्रीज पर डटे रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार थे. दोनों ने एक साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों की साझेदारी निभाई. पहली पारी में रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए तो रवींद्र जडेजा 110 रनों पर नाबाद हैं.  


यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही रोहित शर्मा ने भारत की जीत कैसे तय की?