IND vs ENG, Ben Duckett Century: राजकोट में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अपने बल्ले से तूफान मचा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक डकेट तूफानी 133 रन की शतकीय पारी खेलकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए थे. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए डकेट शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में नजर आए. उन्होंने भारत के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए. राजकोट टेस्ट में शतक जड़ बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.


भारत में सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
भारत की सरजमीं पर भारतीय टीम के खिलाफ बेन डकेट सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज हैं. राजकोट टेस्ट में डकेट ने 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नंबर आता है. उन्होंने साल 2001 में टीम इंडिया के खिलाफ मुंबई में 84 गेंदों पर टेस्ट शतक लगाया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान क्लाइव लॉयड का नाम है. उन्होंने 1974 में बेंगलुरु टेस्ट में 85 गेंदों पर भारतीय टीम के खिलाफ शतक लगाया था. इन दोनों के खास लिस्ट में शामिल होने वाले बेन डकेट तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.  


बेन डकेट ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें
बेन डकेट ने जिस अंदाज में राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी की है. उसने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है. डकेट अभी 118 गेंदों पर 21 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद हैं. डकेट की पारी के दमपर इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. भारत को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो तीसरे दिन डकेट को जल्द से जल्द आउट करना होगा.


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को लगा बड़ा झटका, परिवार में इमेरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट छोड़कर घर लौटे रविचंद्रन अश्विन