भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि इसके साथ ही लगभग एक साल के बाद मैदान में दर्शकों की भी वापसी भी हो गई है. इस से पहले कोरोना के चलते मैदान पर दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं थी लेकिन बीसीसीआई ने फैसला लेते हुए इस मुकाबले के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी है. मैदान में दर्शकों की वापसी को लेकर बीसीसीआई ने एक बेहद ही खास और दिल को छूने वाला वीडियो मैच से पहले ट्वीट भ किया.
क्या खास है इस वीडियो में
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो में मैदान पर मौजूद खाली कुर्सियां दिखाई दे रही हैं. साथ ही इसमें दर्शकों का शोर भी सुनाई दे रहा है. बीसीसीआई ने इस इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय टीम के प्यारे फैंस, हमें मैदान पर आपकी कमी बहुत ज्यादा खली, लेकिन अब हम दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों का स्वागत करने के लिए फिर पूरी तरह से तैयार हैं. चेपक के मैदान पर आपको शोर मचाते देखने का हमें बेसब्री से इंतजार है."
बिक चुके हैं सभी टिकट
इस मैच के लिए 50 प्रतिशत यानी लगभग 15 हजार दर्शकों को मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है. मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और दर्शक पहले दिन के मैच का मजा उठाने के लिए मैदान में प्रवेश को लेकर काफी उत्साह में हैं. टिकटों की बिक्री खुलने के घंटे भर के भीतर ही सारी टिकटें बिक चुकी थी. गौरतलब है कि, पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आयी थी. देहरादून में सीरीज का पहला मुकाबला देखने के लिए दर्शक मैदान में पहुंचे थे लेकिन बारिश के चलते ये मैच रद्द हो गया था. कोरोना के चलते सीरीज के आगे के दोनों मैच रद्द कर दिए गए थे. उसके बाद से ये पहला मौका होगा जब दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखेंगे.
यह भी पढ़ें
IPL से खुद को बाहर रखना बेहद मुश्किल फैसला, उम्मीद है अगले साल इसका हिस्सा जरुर बनूंगा-रूट
IND Vs ENG: इंग्लैंड के चीफ सिलेक्टर पर बरसे बॉयकॉट, बोले- बेयरस्टो के साथ हो रहा है अन्याय