नई दिल्लीः भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब भुवनेश्वर वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लिए मुसीबत बन रहे हैं. भुवनेश्वर के प्रदर्शन से प्रभावित कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भुवनेश्वर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
संजय बांगर ने कहा कि अगर भुवनेश्वर कुमार फिट रहते हैं और फॉर्म में रहे, तो वह इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे. जब बांगर से पूछा गया कि क्या भुवनेश्वर टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, तो उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि भुवनेश्वर शामिल होंगे. अगर वह फिट रहे और फॉर्म में रहे तो जरूर उन्हें लिया जाएगा. टीम ने हाल ही में दिखाया है कि वो फॉर्म में हैं."
उन्होंने कहा, "टी-20 विश्व कप में अभी काफी समय बाकी है. इससे पहले आईपीएल होना है. मेरा मानना है कि अभी कई स्पॉट ऐसे हैं जिसे भरना है. जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है उनके पास भी अभी मौका है. मैं अभी किसी भी खिलाड़ी को विश्व कप टीम में शामिल होने की दौड़ से बाहर नहीं मानता हूं."
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय तक फिटनेस से जूझने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए थे. अब यह चर्चा तेज हो गई है कि उन्हें इस साल होने वाले विश्व कप में लिया जाएगा या नहीं. फिलहाल बीसीसीआई ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है.