IND vs AUS, T20 WC: भारत ने वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने खेली 60 रनों की तूफानी पारी
T20 WC 2021, Warm-Up Match, Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है.
केन रिचर्डसन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया. इसके बाद पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वार्म अप मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 39 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव 38 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 153 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 60 रनों की पारी खेलने के बाद दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए पवेलियन लौटने का फैसला किया. टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. अब बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं. मिशेल स्टार्क के इस ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने ओवर से 7 रन बटोरे. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 134/1
पैट कमिंस के इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. इसी के साथ रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई. और की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का लगा दिया. 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 127/1
मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 36 गेंदों में 50 जड़ी. इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने भी एक चौका लगाया. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 113/1
ग्लेन मैक्सवेल के ओवर की शुरुआत रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर की. ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने 1 रन लेकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 पर पहुंचाया. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 101/1
मिशेल मार्श के इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़ दिया. भारत के लिए यह ओवर बढ़िया रहा और इसमें 12 रन मिले. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 91/1
एडम जंपा ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 सिंगल दिए. दोनों बल्लेबाज इस वक्त संभलकर खेल रहे हैं, क्योंकि टीम काफी मजबूत स्थिति में है और लगातार लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव हैं. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/1
एश्टन एगर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को 39 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. भारत का पहला विकेट गिर गया है, लेकिन टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. दूसरे छोर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाया. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 73/1
मिशेल मार्श के इस ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 5 रन बटोरे. राहुल 39 और रोहित 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 67/0
अब गेंदबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस आए हैं. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 4 सिंगल लिए. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 62/0
एडम जंपा के इस ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर केएल राहुल ने दो छक्के लगाकर स्कोर को 50 पर पहुंचा दिया. जंपा का यह ओवर काफी महंगा रहा. दोनों बल्लेबाज तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं. टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में है. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 58/0
केन रिचर्डसन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और केवल दो सिंगल दिए. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 42/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए एडम जंपा को अटैक पर लगाया गया. ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. रोहित शर्मा 19 और केएल राहुल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 36/0
पैट कमिंस ने इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका लगाया. हालांकि इसके अलावा बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 29/0
एश्टन एगर को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. इस ओवर की शुरुआत केएल राहुल ने छक्का लगाकर की. दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर से भारत को 8 रन मिले. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 25/0
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा ओवर पैट कमिंस ने किया. इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17/0
भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगा दिया. 1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0
भारत की तरफ से पारी का आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. इस ओवर में भुवनेश्वर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को 57 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने चौका लगा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं. टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली. मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 41 रनों का पारी खेली. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 37 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से अश्विन ने 2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर उन्होंने छक्का लगा दिया. इसके अलावा भी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे. इस ओवर से ऑस्ट्रेलिया को 15 रन मिले. 19 ओवर के बाद स्कोर 149/4
भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में मार्कस स्टोइनिस और स्टीव स्मिथ ने चौके लगाए. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई. इस ओवर से 13 रन मिले. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/4
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में स्टीव स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीन चौके जड़े. ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. मुश्किल समय में स्मिथ ने बढ़िया बल्लेबाजी कर टीम को संकट से निकाला है. शार्दुल का यह ओवर महंगा रहा और इससे 16 रन मिले. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/4
वरुण चक्रवर्ती के ओवर की शुरुआत मार्कस स्टोइनिस ने चौका लगाकर की. इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने एक रन लिया और इसके साथ ही टीम का स्कोर 100 हो गया. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 102/4
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका लगाया. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/4
रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर में स्टोइनिस और स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए 5 सिंगल दिए. स्टीव स्मिथ 28 और मार्कस स्टोइनिस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/4
विराट कोहली अपना दूसरा ओवर करने आए. चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने चौका जड़ दिया. इस ओवर से ऑस्ट्रेलिया को 8 रन मिले. 13 ओवर के बाद स्कोर 81/4
राहुल चाहर के इस ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया. इसके बाद चाहर ने अच्छी वापसी की और ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल को 37 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने मार्कस स्टोइनिस आए हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 73/4
रविंद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाया. इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई. मैक्सवेल ने पांचवीं गेंद पर भी चौका लगाया. मैक्सवेल 33 और स्मिथ 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 68/3
राहुल चाहर के इस ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. चौके के अलावा बल्लेबाजों ने इस ओवर में 4 सिंगल लिए. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57/3
रविंद्र जडेजा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका लगाकर स्कोर आगे बढ़ाया. इस ओवर में जडेजा ने 7 रन दिए. धीरे-धीरे मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49/3
राहुल चाहर इस ओवर में बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल 4 सिंगल ही ले सके. अब तक मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बना हुआ है. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/3
आज के मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली गेंदबाजी में भी हाथ आजमाकर देखा और इस ओवर में गेंदबाजी करने आए. कोहली के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाजों ने 4 सिंगल बटोरे. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/3
ग्लेन मैक्सवेल ने रविंद्र जडेजा के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. तीसरी गेंद पर उन्होंने 3 रन बटोरे. इस ओवर से ऑस्ट्रेलिया को 14 रन मिले. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया गया. उनके इस ओवर में एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 5 रन बटोरे. शार्दुल ने 1 अतिरिक्त रन दिया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20/3
रविंद्र जडेजा अपना पहला ओवर करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर एरोन फिंच को 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन दिए. 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/3
बल्लेबाजी करने स्टीव स्मिथ आए हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में एरोन फिंच ने एक चौका लगाया. इस ओवर से बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11/2
पारी का दूसरा ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने डेविड वॉर्नर को 1 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने मिशेल मार्श आए. ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने मिशेल मार्श को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/2
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की है. भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. इस ओवर में भुवनेश्वर ने केवल 3 रन दिए. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वॉर्मअप मैच का लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी सभी अपडेट मिलेगी.
बैकग्राउंड
IND vs AUS, T20 WC LIVE: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आज टी20 विश्व कप से पहले वार्म अप मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि 23 अक्टूबर से विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. भारतीय टीम ने पिछल वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
पिछले मैच में ईशान किशन और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. हालांकि कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में वापस आना काफी जरूरी है.
इसके अलावा पिछले मैच में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए थे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया था. शमी के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया. एक बार फिर गेंदबाजों के पास बढ़िया प्रदर्शन करने का मौका है. देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का बीते 17 अक्टूबर से आगाज हो चुका है. फिलहाल क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं और 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. भारतीय टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया वार्म अप मैच के जरिए लय में वापस आने की कोशिश करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -