चेन्नईः इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में भारत स्पिनर्स पर फोकस करने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों अगुवाई में मिली सफलता के बावजूद टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपने  थ्री स्पिनर फार्मूले को अपनाने के लिए तैयार है. सूत्रों के मुताबिक ये खबर आई है.


भारतीय टीम ने मंगलवार को अभ्यास किया. एक खिलाड़ी के अनुसार उन्होंने फील किया है कि यह एक "ट्रेडिशनल पिच" है. इसका मतलब होगा लिए डे 1 और डे 2 के और डे 3 पर कुछ उछाल रहेगा. इस स्थिति में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और चाइनामैन कुलदीप यादव पहले दो विकल्प होंगे, जबकि वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से काई एक तीसरा हो सकता है.


तीसरे खिलाड़ी के रूप में वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में मुकाबला
सूत्रों के अनुसार 'अगर मैनेजमेंट बल्लेबाजी में अधिक मजबूती चाहता है तो वाशी को मैदान में उतरना चाहिए. श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ को एक सप्ताह पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफलता मिली थी और ऐसे में अक्षर का नंबर आ सकता है " टीम में छह बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत हैं. हार्दिक पंड्या आज से अभ्यास में शामिल होंगे, उन्हें कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.


ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज में भी टक्कर
एक और दिलचस्प मुकाबला अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच हो सकता है. ईशांत शर्मा एक चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, "यह सच है कि सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अगर इशांत के साथ फिटनेस की समस्या नहीं हैं तो एक्सपीरियंस से उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ पहले टेस्ट में खेलने में मदद मिलेगी."


वहीं, इंग्लैंड की टीम के में दो पेसर और दो स्पिनर खेलना लगभग तय है. जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर पेस अटैक को लीड करेंगे. डोम बेल और बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच स्पिन की कमाल संभालेंगे.


यह भी पढ़ें


अशोक डिंडा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सौरभ गांगुली के लिए कही ये बात


IND vs ENG: स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर जोफ्रा आर्चर को नहीं है भरोसा, कही ये बात