भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. विराट कोहली यदि इस 4 टेस्ट मैच की सीरीज के दो मुकाबले जीतने में कामयाब होते हैं तो वो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ घरेलू जमीन पर भारत के सर्वाधिक सफल कप्तान बन जाएंगे. पिछले साल एक भी शतक जड़ने में असफल रहे कोहली इस टेस्ट सीरीज में कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाना चाहेंगे.


धोनी ने भारतीय सरजमीं पर जीते हैं 21 टेस्ट


भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में फिलहाल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शीर्ष पर काबिज हैं. भारतीय टीम ने उनकी अगुवाई में 21 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया अब तक घरेलू जमीन पर 20 मुकाबले जीत चुकी है. अगर कोहली इस सीरीज में दो और टेस्ट जीत लेते हैं तो धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


सीरीज जीते तो टूटेगा धोनी का एक और रिकॉर्ड


यही नहीं कोहली यदि इस सीरीज को जीतने में कामयाब होते हैं तो वे धोनी का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल होम ग्राउंड पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में विराट और धोनी बराबर हैं. दोनों ने ही अपनी कप्तानी में भारत को अबतक 6-6 टेस्ट सीरीज में जीत दिलायी है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतती है तो विराट होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.


रिकी पोंटिंग का तोड़ेंगे रिकॉर्ड


कोहली यदि इस सीरीज में शतक बनाते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ बतौर कप्तान सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के नाम फिलहाल 41-41अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. कोहली ने ये शतक 188 मैचों में कप्तानी करते हुए बनाए हैं जबकि रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में कप्तानी करते हुए इतने शतक लगाए थे.


यह भी पढ़ें 


 कंगना रनौत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्वीट, हो रहा है वायरल


Video: नई नवेली दुल्हन नताशा के साथ इस घर में रहते हैं वरुण धवन, देखिए बेडरूम से लेकर हॉल तक पूरा घर