IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल
Sarfaraz Khan Run Out: राजकोट में अपने डेब्यू टेस्ट पर धमाकेदार अर्धशतक लगाने वाला सरफराज खान जडेजा की गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए. उनके आउट होने की काफी चर्चा हो रही है.
![IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल IND vs ENG is sarfaraz khan run out is ravindra jadeja fault anil kumble explain IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/6a0bdf2852a2cdf3a2aec68c0c1899ad1708053447346300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anil Kumble on Sarfaraz Khan Run Out: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए स्टार युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में तेज तर्रार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि सरफराज इस मैच में थोड़े अनलकी रहे और रवींद्र जडेजा की गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए. सरफराज के इस रन आउट की लगातार चर्चाएं हो रही है. अब इस मामले पर भारत के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपना बयान देते हुए बताया कि जडेजा से कैसे ये गलती हो गई.
कैसे हो गई रवींद्र जडेजा से इतनी बड़ी गलती
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले ने सरफराज खान रन आउट मामले पर बात करते हुए जियो सिनेमा पर कहा कि ‘सरफराज और जडेजा की साझेदारी में सरफराज का दबदबा था. उस समय जडेजा एक घेरे में आ गए थे और आसानी से रन नहीं बना पा रहे थे. ऐसे में कभी-कभी ऐसी मानसिकता बन जाती है जहां आप निर्णय लेने में स्प्ष्ट नहीं होते हैं. मेरे अनुसार यही कारण था कि जडेजा से कॉल करने में गलती हुई.’
रवींद्र जडेजा ने गलती के लिए मांगी थी माफी
राजकोट में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के जरिए सरफराज खान से रन आउट के लिए माफी मांगी थी. जडेजा ने स्टोरी में लिखा था कि सरफराज खान के लिए काफी बुरा लग रहा है. मेरी गलत कॉल थी. शानदार खेला आपने. बता दें कि रवींद्र जडेजा इस मैच में अभी 110 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
सरफराज खान ने भी पहले दिन के खेल के बाद रन आउट पर बयान देते हुए कहा था कि रवींद्र जडेजा ने मुझसे कहा कि थोड़ा मिस कम्यूनिकेशन हो गया. जिस पर मैंने जवाब देते हुए कहा कि कोई नहीं यह भी खेल का हिस्सा है होते रहता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट के ‘राजा’ हैं रवींद्र जडेजा, शतक जड़ कपिल देव और आर अश्विन के खास क्लब में की एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)